जिले में 26 हजार से अधिक बच्चे कुपोषण के शिकार
प्रयागराज में रविवार से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारंभ हो रहा है। इस दौरान बच्चों की सेहत सुधारने के लिए सरकारी और निजी प्रयास बढ़ाए जाएंगे। जिले में 26 हजार बच्चे कुपोषित हैं, जिसमें 5465 अति...
प्रयागराज। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का रविवार से शुभारंभ हो रहा है। एक सप्ताह तक सरकारी विभागों व निजी संस्थाओं की ओर से बच्चों की सेहत सुधारने की दिशा में अधिक प्रयास किए जाएंगे। हालांकि जिले में बच्चों को कुपोषित होने से बचाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके बावजूद इस समय जिले में लगभग 26 हजार बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। इसमें अति कुपोषित बच्चों की संख्या 5465 है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से जुलाई में सबसे ज्यादा धनुपुर, कोरांव और बहादुरपुर में कुपोषित बच्चे मिले हैं। जिले में स्थापित 4499 आंगनबाड़ी केंद्रों पर जुलाई माह में 486638 बच्चे 0-6 साल के पंजीकृत हुए जिसमें 20947 कुपोषित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।