National Meeting of Indian Industry Trade Council Discusses GST Online Business and Kumbh Preparations व्यापारियों ने जीएसटी सरलीकरण की दोहराई मांग, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNational Meeting of Indian Industry Trade Council Discusses GST Online Business and Kumbh Preparations

व्यापारियों ने जीएसटी सरलीकरण की दोहराई मांग

Prayagraj News - प्रयागराज में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय बैठक हुई, जिसमें जीएसटी, ऑनलाइन व्यापार, और पार्किंग समस्याओं पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने महाकुम्भ के सफल आयोजन में सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 29 Dec 2024 08:12 PM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों ने जीएसटी सरलीकरण की दोहराई मांग

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय बैठक रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री रविकांत गर्ग ने की। इस दौरान व्यापारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और महाकुम्भ की तैयारियों पर चर्चा हुई। व्यापारियों ने शासन-प्रशासन के साथ मिलकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में जीएसटी, ऑनलाइन बिजनेस और पार्किंग का मुद्दा छाया।

बैठक में जीएसटी के सरलीकरण, बाजारों में पार्किंग की समस्या, किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड लाने और व्यापारी पेंशन योजना को समृद्ध करने,तथा ऑनलाइन व्यापार से बढ़ती प्रतिस्पर्धा और सैंपलिंग के कारण उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में आनन्दपीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरि और महामंडलेश्वर नवल किशोर ने व्यापारियों से महाकुम्भ की सफलता में योगदान देने का आह्वान किया। इसके अलावा व्यापार मंडल ने एक देश- एक चुनाव और समान नागरिक संहिता का समर्थन किया। बैठक में वीर शिरोमणि भामाशाह को याद किया गया।

इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री ज्ञानेन्द्र मिश्र, महिला अध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल, विधि सलाहकार मनोज गोस्वामी, प्रदेश प्रभारी राजेश अग्रहरि, प्रदेश अध्यक्ष नटवर गोयल, वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल, महामंत्री पीयूष, हिमांशु खरबंदा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और व्यापारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।