हत्या-आत्महत्या के बीच उलझी किरन की मौत
Prayagraj News - प्रतापपुर के खखैचा गांव में तालाब में किरन का शव मिलने से कई चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। किरन की मौत से परिवार में 28 दिन के अंदर तीसरी...

प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। खखैचा गांव में गुरुवार सुबह तालाब में किरन का शव मिलने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। हालांकि उसकी मौत हत्या या आत्महत्या बीच उलझी हुई है। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, वहीं परिजनों का आरोप है कि किरन रिश्तेदारी में एक युवक से मोबाइल पर बात करती थी। वह मोबाइल पर बात करने के बाद ही मंगलवार देर रात बिना बताए घर से निकली थी। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। किरन तीन बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी। इंटर तक पढ़ाई पूरी करने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से आगे की पढ़ाई नहीं की।
उसके दादा शिवमूरत भारतीया की मंगलवार को तेरहवीं थी। घर पर नाते-रिश्तेदार जुटे थे। उसकी छोटी बहन आंचल और आकांक्षा ने बताया कि मंगलवार देर रात किरन मोबाइल पर किसी से बात की थी। वह रात लगभग दो बजे कमरे में नहीं थी। परिजनों ने रातभर और दूसरे दिन बुधवार को भी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। हालांकि परिजनों ने थाने में गुमशुदगी नहीं दर्ज कराई थी। इधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। शरीर में बाहरी और आतंरिक चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि दो दिन पहले भी परिजनों ने किसी लड़के से अक्सर मोबाइल पर बात करने पर किरन को डांटा था। आशंका है कि इससे क्षुब्ध होकर उसने तालाब में कूदकर जान दी है। तालाब किनारे किरन का दुपट्टा और चप्पल मिली है। परिवार में 28 दिन के अंदर तीन मौत किरन की मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मात्र 28 दिन के अंदर परिवार में तीसरी मौत से ग्रामीण भी स्तब्ध हैं। किरन के पिता राजेंद्र भारतीया हैंडपंप मरम्मत करने का काम करते थे। राजेंद्र का दस अगस्त को निधन हो गया था। इसके बाद 19 अगस्त को किरन के दादा शिवमूरत भारतीया की मौत हो गई। अभी परिवार इस सदमे से उबर ही नहीं सका था कि किरन की मौत की खबर मिल गई। किरन की मौत से मां रेखा देवी, बहन आंचल व आकांक्षा और भाई मोहित का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। हंसमुख स्वभाव की किरन की मौत से ग्रामीणों में भी मातम छाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




