Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMunicipal Corporation Approves 10 Lakh Aid for Deceased Councillor s Family
पार्षद उमेश मिश्र की पत्नी को 10 लाख रुपये
Prayagraj News - प्रयागराज में पार्षद उमेश मिश्र का निधन हो गया। नगर निगम ने उनके परिजनों को 20 लाख रुपये देने का प्रस्ताव रखा, लेकिन महापौर और नगर आयुक्त ने 10 लाख रुपये की सहायता राशि पार्षद की पत्नी को तेरहवीं से...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 13 Sep 2025 11:04 AM

प्रयागराज। पार्षद उमेश मिश्र का पिछले दिनों निधन हो गया था। असमायिक मौत पर नगर निगम सदन में प्रस्ताव रखा गया कि उनके परिजनों को 20 लाख रुपये दिया जाए। जिस पर महापौर और नगर आयुक्त पार्षद उमेश मिश्र के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए 10 लाख रुपये की सहायता राशि पार्षद की पत्नी को तेरहवीं से पूर्व देने पर सहमति दी। जिसे सदन ने पास किया। महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि उनके प्रति संवेदना है। इस समय में नगर निगम परिवार उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम परिवार की ओर से उन्हें 10 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




