ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजमठ के एक दर्जन से अधिक कैमरे खराब मिले

मठ के एक दर्जन से अधिक कैमरे खराब मिले

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के वक्त बाघंबरी मठ में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खराब थे। खासकर वह कैमरे जिनके केंद्र बिंदु अतिथि कक्ष के इर्दगिर्द...

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के वक्त बाघंबरी मठ में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खराब थे। खासकर वह कैमरे जिनके केंद्र बिंदु अतिथि कक्ष के इर्दगिर्द...
1/ 3महंत नरेंद्र गिरि की मौत के वक्त बाघंबरी मठ में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खराब थे। खासकर वह कैमरे जिनके केंद्र बिंदु अतिथि कक्ष के इर्दगिर्द...
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के वक्त बाघंबरी मठ में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खराब थे। खासकर वह कैमरे जिनके केंद्र बिंदु अतिथि कक्ष के इर्दगिर्द...
2/ 3महंत नरेंद्र गिरि की मौत के वक्त बाघंबरी मठ में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खराब थे। खासकर वह कैमरे जिनके केंद्र बिंदु अतिथि कक्ष के इर्दगिर्द...
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के वक्त बाघंबरी मठ में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खराब थे। खासकर वह कैमरे जिनके केंद्र बिंदु अतिथि कक्ष के इर्दगिर्द...
3/ 3महंत नरेंद्र गिरि की मौत के वक्त बाघंबरी मठ में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खराब थे। खासकर वह कैमरे जिनके केंद्र बिंदु अतिथि कक्ष के इर्दगिर्द...
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 27 Sep 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के वक्त बाघंबरी मठ में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खराब थे। खासकर वह कैमरे जिनके केंद्र बिंदु अतिथि कक्ष के इर्दगिर्द थे। अब इसकी पड़ताल की जा रही है। मठ में तीन डीवीआर से मॉनिटरिंग की जाती थी। एसआईटी ने सभी डीवीआर सीबीआई के आने से पहले ही कब्जे में ले लिए थे। अब वहां पर नए डीवीआर लगा दिए गए हैं। अब सीबीआई इसकी छानबीन कर रही है।

महंत नरेंद्र गिरि ने बाघंबरी मठ में सुरक्षा की दृष्टि से तमाम सीसीटीवी कैमरे लगवाया था। महंत के कमरे के बाहर, मंदिर परिसर में और अंदर व बाहर हर जगह बैठकों के आसपास कैमरे लगाए गए थे। सीबीआई की जांच में यह सामने आया है कि मठ में लगे एक दर्जन से अधिक कैमरे खराब थे। ये कैमरे कब से बंद पड़े थे और इसे चालू कराने के लिए क्या किया गया था, इसकी पूरी पड़ताल की जा रही है। इन कैमरों के बंद होने से सवाल उठ रहे हैं। 20 सितंबर को महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद गठित हुई एसआईटी टीम ने जांच के दौरान सभी डीबीआर कब्जे में ले लिए थे। अब इस डीबीआर को सीबीआई लेगी और सभी की रिकॉडिंग की नए सिरे से विवेचना करेगी। इसबीच रात में महंत नरेंद्र गिरि की समाधि स्थल के करीब बड़ी लाइट लगा दी गई थी। वहां पर भी संतों से समाधि की पूरी प्रक्रिया को समझा गया। जांच के केंद्र में समाधि स्थल भी रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें