Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजMore than a dozen areas in the city are at high risk of dengue

शहर के एक दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में डेंगू का अधिक खतरा

पिछले कुछ दिनों से रोज बारिश हो रही है। जलभराव होने से डेंगू ने भी पांव पसार दिया है। जुलाई में डेंगू के तीन मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो...

शहर के एक दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में डेंगू का अधिक खतरा
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 Aug 2024 02:15 PM
हमें फॉलो करें

पिछले कुछ दिनों से रोज बारिश हो रही है। जलभराव होने से डेंगू ने भी पांव पसार दिया है। जुलाई में डेंगू के तीन मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। डेंगू की रोकथाम के लिए बनी टीमों को क्षेत्र अनुसार जिम्मेदारी सौंपी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा। साथ ही लोगों को जागरूक किया जाएगा। डेंगू का प्रसार तो लगभग हर क्षेत्र में रहता है, लेकिन मलेरिया विभाग की ओर से जिले में कुछ ऐसे क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं, जहां डेंगू का ठिकाना रहता है। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह के अनुसार जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा डेंगू फैलता है वहां विशेष निगरानी की जा रही है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि घरों में गमलों, कूलर व बर्तनों में पानी न जमा होने दें। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।

ये क्षेत्र संवेदनशील

जिले में जिन क्षेत्रों में डेंगू फैलने की ज्यादा संभावना रहती है उसमें नैनी के चकदाउदनगर, कीडगंज नई बस्ती, मधवापुर, गीता निकेतन के सामने, केरली, मुंडेरा, सोहबतियाबाग, शिव नगर कॉलोनी, तिलक नगर, अतरसुइया गोलपार्क, यूनानी कॉलेज के पीछे, सुलेमसराय गल्ला मंडी के पीछे, बेगम बाजार, नीम सराय, रम्मन का पुरा, धूमनगंज थाने के पासपास का क्षेत्र है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें