ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजमोरारी बापू ने प्रयागराज और सीता की महिमा का किया वर्णन

मोरारी बापू ने प्रयागराज और सीता की महिमा का किया वर्णन

अक्षयवट संगम पर चल रही मोरारी बापू की श्रीराम कथा के दूसरे दिन शुरुआत हनुमान वंदना और हुनमान चालीसा से हुई। इसके बाद उन्होंने प्रयाग और मां सीता की महिमा का बखान...

मोरारी बापू ने प्रयागराज और सीता की महिमा का किया वर्णन
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 01 Mar 2020 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

अक्षयवट संगम पर चल रही मोरारी बापू की श्रीराम कथा के दूसरे दिन शुरुआत हनुमान वंदना और हुनमान चालीसा से हुई। इसके बाद उन्होंने प्रयागराज और मां सीता की महिमा का बखान किया।

मोरारी बापू ने कहा कि तुलसीदास ने राम के चरण कमल को प्रयागराज कहा है।

आगे बताया कि प्रयाग में तीन रथ तीर्थराज के रूप में है। आकाश काम रथ, धरती कर्म रथ, जल भक्ति रथ। इसी तरह मां सीता का वर्णन किया। कहा, मानस में सीता के कई रूप हैं। बताया बालकाण्ड में किशोरी, अयोध्याकांड में कुलवधू, अरण्यकाण्ड में तविस्वनी, किष्किंधाकांड में खोज की हुई सीता, सुन्दरकाण्ड में विरहणी, लंकाकाण्ड में स्वर्णिम और उत्तरकाण्ड में महारानी सीता हैं। श्रीराम कथा सुनने के लिए हजारों श्रोता जुट रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें