Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMonkey Menace in Kalindipuram Housing Scheme Residents Fear for Safety
कुत्तों के साथ अब बंदरों का भी खौफ
Prayagraj News - प्रयागराज के कालिंदीपुरम आवास योजना में निवासी पहले से ही कुत्तों से परेशान थे, लेकिन अब बंदरों ने भी आतंक मचा दिया है। बंदर लोगों को दौड़ा रहे हैं और सामान छीनकर भाग रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 8 Oct 2025 11:42 AM

प्रयागराज। कालिंदीपुरम आवास योजना के लोग पहले ही कुत्तों से परेशान थे, लेकिन अब बंदरों ने भी परेशान करना शुरू कर दिया है। झुंड में आ रहे बंदरों ने आवास योजना में आतंक मचा रखा है। बंदर लोगों को दौड़ा रहे हैं। हाथों से सामान छीनकर भाग रहे हैं। बंदरों के दौड़ाने से दो टू ह्वीलर सवार गिर चुके हैं। कालिंदीपुरम जागृति समिति के अध्यक्ष जेपी तिवारी ने बताया कि नगर निगम कुत्ता और बंदरों को पकड़ने की व्यवस्था करे। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं। आवास योजना में कुत्ते कई लोगों को काट चुके हैंष
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




