मुट्ठीगंज में सरेआम तीन युवकों ने एक युवती से छेड़खानी की। विरोध करने पर उसे गाली देने लगे। पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी भाग निकले। पीड़िता की शिकायत पर मुट्ठीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन 24 घंटे बाद भी आरोपी पकड़े नहीं गए । वहीं दूसरी ओर करेली में घर में घुसकर एक लड़की से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है।
मुट्ठीगंज की रहने वाली युवती बुधवार को हटिया चौराहा से जा रही थी। रास्ते में तीन लड़कों ने उसे देखकर कुछ अश्लील टिप्पणी की। उसके विरोध करने पर उसे गाली देने लगे। उसमें एक आरोपी को पहचान लिया। युवती ने सोनू जायसवाल और उसके दोस्तों के खिलाफ छेड़खानी व धमकी की एफआइआर दर्ज कराई है। इस प्रकरण में पूछने के लिए मुट्ठीगंज पुलिस से संपर्क किया गया लेकिन फोन से बात नहीं हो सकी। इसी तरह बेनीगंज की रहने वाली महिला ने शेखर कुशवाहा और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है कि 8 सितंबर की रात 2:00 बजे उसके घर में घुस गए और उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत की। पुलिस ने छेड़खानी, घर में घुसने, धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।