Mohammad Kaif Showcases Swimming Talent in Prayagraj Amidst Wedding Festivities क्रिकेट में धूम मचाने के बाद कैफ ने दिखाया तैराकी का जौहर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMohammad Kaif Showcases Swimming Talent in Prayagraj Amidst Wedding Festivities

क्रिकेट में धूम मचाने के बाद कैफ ने दिखाया तैराकी का जौहर

Prayagraj News - प्रयागराज के मोहम्मद कैफ ने शादी में शामिल होने के दौरान संगम में तैराकी की। ठंड के बावजूद, कैफ का तैराकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें उन्हें बोटिंग करते हुए और तैरते हुए देखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 30 Dec 2024 09:06 PM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट में धूम मचाने के बाद कैफ ने दिखाया तैराकी का जौहर

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजी और दमदार क्षेत्ररक्षक के तौर पर धूम मचाने वाले प्रयागराज के मोहम्मद कैफ ने अब तैराकी में अपनी प्रतिभा दिखाई है। कड़ाके की ठंड में कैफ ने रविवार को संगम में तैराकी का लुत्फ उठाया। कैफ के संगम में तैरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पिछले 24 घंटे में साढ़े नौ लाख से अधिक लोगों ने कैफ की तैराकी का वीडियो देखा है।

मोहम्मद कैफ अपने भतीजे के शादी में प्रयागराज आए हैं। घर में शादी की व्यस्तता के बीच मोहम्मद कैफ ने समय निकाला और अपने मित्रों के साथ संगम में बोटिंग करने निकले। देशी नाव पर सैर करने के दौरान मोहम्मद कैफ संगम में कूदकर तैरने लगे। तैराकी के दौरान नाव पर सवार एक बच्चे और मित्र से बात भी कर रहे हैं।

वीडियो में तैराकी के बीच नाव पर कैफ के एक मित्र से बोलते हैं कि यमुना में ही तैरना सीखा। सिविल लाइंस के कूपर रोड पर शिफ्ट होने के पहले कैफ का परिवार कीडगंज में रहता था। बचनप में कैफ अपने पिता मोहम्मद तारिफ और बड़े भाइयों के साथ अक्सर यमुना में तैराकी करने जाते थे। कुछ साल पहले पिता के साथ कैफ के नाव से संगम की सैर करने की फोटो भी वायरल हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।