Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMobile and Purse Theft During Maha Kumbh Doctor Loses 2 Lakhs in Fraudulent Transactions

पहले मोबाइल व पर्स चोरी, फिर दो लाख उड़ाए

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ स्नान के दौरान वाराणसी निवासी डॉ. आशुतोष वर्मा का मोबाइल और पर्स चोरी हो गया। चोरों ने उनके पर्स में रखे क्रेडिट कार्ड का गलत उपयोग कर दो लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया। डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 13 March 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
 पहले मोबाइल व पर्स चोरी, फिर दो लाख उड़ाए

प्रयागराज। वाराणसी के चेतगंज निवासी डॉ. आशुतोष वर्मा की महाकुम्भ स्नान के दौरान मोबाइल व पर्स चोरी हो गई। शातिरों ने पर्स में रखे क्रेडिट कार्ड का भी गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए दो लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया। इसकी जानकारी होने पर डॉ. आशुतोष वर्मा ने प्रयागराज के दारागंज थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। डॉ. आशुतोष वर्मा के तहरीर के अनुसार, बीते 14 फरवरी को महाकुम्भ में संगम स्नान करने आए थे। घाट किनारे उनका बैग चोरी हो गया। उसमें मोबाइल, पर्स, क्रेडिट कार्ड व अन्य सामान थे। इसके बाद क्रेडिट कार्ड से दो लाख दो हजार रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें