पांच माह बाद एसआरएन अस्पताल के गेट पर मिला घायल बेटा
Prayagraj News - प्रयागराज में एक मां को उसका 40 वर्षीय बेटा, जो पांच महीने से गायब था, अस्पताल के प्रवेश द्वार पर घायल अवस्था में मिला। उसके दोनों पैर में पट्टी बंधी हुई थी और वह चलने में असमर्थ था। मार्च में गायब...
प्रयागराज। पांच माह से गायब बेटा सोमवार को मां को एसआरएन अस्पताल के प्रवेश द्वार पर घायल अवस्था में मिला। मां के आंसू छलक पड़े। बेटे के दोनों पैर में पट्टी बंधी थी और चलने में असमर्थ था। पिछले कुछ दिनों से वह अस्पताल परिसर में बैठा रहता था, लेकिन धीरे-धीरे दो दिन पहले प्रवेश द्वार पर आ गया था। 40 वर्षीय कान्हा मार्च में मेजा रोड के सिरसा से गायब हो गए थे। इस बीच किसी वाहन की टक्कर से उनके दोनों पैर और सिर में चोट लग गयी थी। इसलिए वह चल नहीं पाते थे और न ही कुछ बोल पाते थे।
कुछ दिन पहले अस्पताल में उसके पैर की ड्रेसिंग भी की गई थी। शारीरिक, मानसिक परेशानी के कारण वह अस्पताल से बाहर नहीं जा पा रहा था। घर के लोगों को उसके मिलने की आशा धूमिल हो रही थी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




