Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMissing Son Found Injured at Hospital After 5 Months

पांच माह बाद एसआरएन अस्पताल के गेट पर मिला घायल बेटा

Prayagraj News - प्रयागराज में एक मां को उसका 40 वर्षीय बेटा, जो पांच महीने से गायब था, अस्पताल के प्रवेश द्वार पर घायल अवस्था में मिला। उसके दोनों पैर में पट्टी बंधी हुई थी और वह चलने में असमर्थ था। मार्च में गायब...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 26 Aug 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
पांच माह बाद एसआरएन अस्पताल के गेट पर मिला घायल बेटा

प्रयागराज। पांच माह से गायब बेटा सोमवार को मां को एसआरएन अस्पताल के प्रवेश द्वार पर घायल अवस्था में मिला। मां के आंसू छलक पड़े। बेटे के दोनों पैर में पट्टी बंधी थी और चलने में असमर्थ था। पिछले कुछ दिनों से वह अस्पताल परिसर में बैठा रहता था, लेकिन धीरे-धीरे दो दिन पहले प्रवेश द्वार पर आ गया था। 40 वर्षीय कान्हा मार्च में मेजा रोड के सिरसा से गायब हो गए थे। इस बीच किसी वाहन की टक्कर से उनके दोनों पैर और सिर में चोट लग गयी थी। इसलिए वह चल नहीं पाते थे और न ही कुछ बोल पाते थे।

कुछ दिन पहले अस्पताल में उसके पैर की ड्रेसिंग भी की गई थी। शारीरिक, मानसिक परेशानी के कारण वह अस्पताल से बाहर नहीं जा पा रहा था। घर के लोगों को उसके मिलने की आशा धूमिल हो रही थी।