अधेड़ की मौत, शरीर में मिले चोट के निशान
क्षेत्र के आवास विकास योजना-2 के सेक्टर 10 में एक अधेड़ की शुक्रवार शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। चोट के कई...
क्षेत्र के आवास विकास योजना-2 के सेक्टर 10 में एक अधेड़ की शुक्रवार शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। चोट के कई निशान और कमर के पास खून का रिसाव देख पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन शव के पोस्टमार्टम कराने का विरोध जता रहे थे। घटना की वजह भी ठीक से नहीं बता पा रहे थे।
आवास विकास योजना 2 के सेक्टर 10 में मेवालाल (56) रहते थे। शुक्रवार की शाम मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को उनके मौत की सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो वह गोलमोल उत्तर देने लगे। कभी बताते की बाथरूम में गिरने से मौत हुई तो कभी सीड़ी से गिरने की बात कहते। पुलिस ने देखा कि मेवालाल के शरीर पर कई चोट के निशान हैं। कमर के नीचे से खून निकल रहा था। मामला संदिग्ध होने की वजह से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हालांकि मेवा लाल की पत्नी कृष्णा व बेटा इसका विरोध कर रहे थे। मौके पर मौजूद पड़ोसी दबी जुबान तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे पर कोई खुल कर कुछ भी नही बोल रहा था।
