Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMerchants in Prayagraj Urge Government for Smooth Supply of Goods Ahead of Holi Festival

होली नजदीक, माल न आने से व्यापारी परेशान

Prayagraj News - प्रयागराज में कटरा व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने होली के नजदीक आने पर माल की कमी की शिकायत की। उन्होंने शासन-प्रशासन से अपील की कि त्योहारों के मद्देनजर माल लदे वाहनों के लिए कॉरिडोर बनाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 19 Feb 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
होली नजदीक, माल न आने से व्यापारी परेशान

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कटरा व्यापार मंडल की बुधवार को मनमोहन पार्क कार्यालय में बैठक हुई। संस्था के अध्यक्ष गोपाल बाबू जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों ने कहा कि होली नजदीक है, लेकिन रेडीमेड गारमेंट, साड़ी, किराना का सामान, सौंदर्य प्रसाधन, सीमेंट, सरिया, पेंट आदि बाजार में नहीं है। माल न आने से थोक के साथ फुटकर व्यापारी भी परेशान हैं।

कटरा व्यापार मंडल के संरक्षक थोक कारोबारी ललित मोहन गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता कक्कु ने कहा कि शासन-प्रशासन से हम अपील करके परेशान हो चुके हैं लेकिन किसी भी तरह से माल लदे वाहन नहीं आ पा रहे हैं। बैठक में सरकार से मांग की गई कि त्योहारों को देखते हुए माल लदे वाहन को आने-जाने के लिए कॉरिडोर बनाकर गाड़ियों को प्रवेश दें, जिससे कारोबार व्यवस्थित किया जा सके। बैठक में शामिल कारोबारी पवन गुप्ता, अनुराग जायसवाल, चंद्र जीत कुशवाहा, सचिन गुप्ता, हार्डवेयर अमित वर्मा, बीलाल अहमद, शेखर साहू आदि व्यापारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें