Mayor Umesh Chandra Inspects Incomplete Preparations for Durga Puja and Dussehra दुर्गा पूजा, दशहरा की तैयारियां नहीं मिलीं संतोषजनक नहीं, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMayor Umesh Chandra Inspects Incomplete Preparations for Durga Puja and Dussehra

दुर्गा पूजा, दशहरा की तैयारियां नहीं मिलीं संतोषजनक नहीं

Prayagraj News - नगर निगम दुर्गा पूजा और दशहरा की तैयारियों में खामियां पाई गईं। महापौर उमेश चंद्र ने निरीक्षण के दौरान संतोषजनक स्थिति नहीं मिलने पर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सफाई, टूटी सड़क, बुझी स्ट्रीट...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 23 Sep 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
दुर्गा पूजा, दशहरा की तैयारियां नहीं मिलीं संतोषजनक नहीं

नगर निगम दुर्गा पूजा और दशहरा की तैयारियां समय से पूरी नहीं कर पाया है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी तैयारियों का जहां भी निरीक्षण कर रहे हैं, वहीं खामियां मिल रही हैं। गत दिवस कटरा में दशहरा की तैयारी संतोषजनक नहीं मिली। इससे नाराज महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मंगलवार को फिर तैयारियों के सिलसिले में बैठक की। नगर निगम में आयोजित बैठक में महापौर ने अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान मिली कमियों की जानकारी देते हुए कहा कि कई काम पहले हो जाना चाहिए था। निरीक्षण के दौरान सफाई, टूटी सड़क, बुझी स्ट्रीट लाइट, सड़कों पर घूमते छुट्टा जानवरों की शिकायतें सबसे अधिक मिलने की जानकारी देते हुए महापौर ने सभी व्यवस्था तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया।

महापौर ने दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास सभी इंतजाम करने और खासकर ओवरफलो सीवर लाइनों की सफाई करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।