रेलवे ने 260 ट्रेनों से श्रद्धालुओं को भेजा
Prayagraj News - महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन किया, जिसमें 260 ट्रेनें चलाई गईं। प्रयागराज जंक्शन से 43 महाकुम्भ मेला विशेष ट्रेनों का संचालन हुआ। गुरुवार को 330...

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को भी रेलवे को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना पड़ा। प्रयागराज जंक्शन समेत आठों रेलवे स्टेशनों से महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियां चलाई गईं। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार रात आठ बजे तक रेलवे के तीनों जोन में कुल 260 ट्रेनों का संचालन किया गया। इनमें 76 महाकुम्भ मेला विशेष ट्रेनें शामिल हैं। इनमें प्रयागराज जंक्शन से 43, छिवकी रेलवे स्टेशन से छह, नैनी से चार, सूबेदारगंज से तीन, प्रयाग स्टेशन से चार, फाफामऊ से एक, रामबाग से चार और झूंसी रेलवे स्टेशन से 11 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। देर रात तक रूटीन और स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहा। इससे पूर्व गुरुवार को रेलवे ने 330 ट्रेनों से 11.11 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।