Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMassive Pilgrim Crowd at Maha Kumbh Leads to Special Train Operations

रेलवे ने 260 ट्रेनों से श्रद्धालुओं को भेजा

Prayagraj News - महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन किया, जिसमें 260 ट्रेनें चलाई गईं। प्रयागराज जंक्शन से 43 महाकुम्भ मेला विशेष ट्रेनों का संचालन हुआ। गुरुवार को 330...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 14 Feb 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे ने 260 ट्रेनों से श्रद्धालुओं को भेजा

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को भी रेलवे को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना पड़ा। प्रयागराज जंक्शन समेत आठों रेलवे स्टेशनों से महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियां चलाई गईं। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार रात आठ बजे तक रेलवे के तीनों जोन में कुल 260 ट्रेनों का संचालन किया गया। इनमें 76 महाकुम्भ मेला विशेष ट्रेनें शामिल हैं। इनमें प्रयागराज जंक्शन से 43, छिवकी रेलवे स्टेशन से छह, नैनी से चार, सूबेदारगंज से तीन, प्रयाग स्टेशन से चार, फाफामऊ से एक, रामबाग से चार और झूंसी रेलवे स्टेशन से 11 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। देर रात तक रूटीन और स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहा। इससे पूर्व गुरुवार को रेलवे ने 330 ट्रेनों से 11.11 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें