झूंसी रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की योजना रही कारगर
Prayagraj News - मकर संक्रांति पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए पूर्वांचल से भारी भीड़ स्टेशन पर उमड़ी। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से भीड़ को नियंत्रित किया। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रेलवे ने उन्हें आश्रय स्थल भेजा और...

मकर संक्रांति पर पुण्य की डुबकी लगाने पूर्वांचल से भीड़ का रेला उमड़ा। स्टेशन पर यात्रियों की भारी संख्या देखते पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से भीड़ को नियंत्रित किया गया। मंगलवार सुबह से ही पूर्वांचल की ओर से आने वाली सभी गाड़ियां खचाखच भरी हुई थीं। इधर, पौष पूर्णिमा से मेला में रुके यात्री मकर संक्रांति का स्नान कर स्टेशन पर पहुंचने लगे। कुछ ही पलों में स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ी। रेलवे ने यात्रियों को आश्रय स्थल में भेजा। इसके बाद ट्रेन आने के आधे घंटा पहले उन्हें प्लेटफार्म पर भेजा गया। भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे स्टेशनों पर वनवे लागू किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।