ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजट्रांसफार्मर के वर्कशॉप में भीषण आग, लाखों का नुकसान

ट्रांसफार्मर के वर्कशॉप में भीषण आग, लाखों का नुकसान

नैनी। नैनी कोतवाली क्षेत्र के टीएसएल पॉवर हाउस से सटे नैनी विद्युत भंडार के वर्कशॉप में सोमवार की सुबह भीषण आग लग...

ट्रांसफार्मर के वर्कशॉप में भीषण आग, लाखों का नुकसान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 01 Nov 2022 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

नैनी। नैनी कोतवाली क्षेत्र के टीएसएल पॉवर हाउस से सटे नैनी विद्युत भंडार के वर्कशॉप में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। पुराने ट्रासंफॉर्मर रिपेयरिंग के दौरान होने वाली वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगना बताया जा रहा है। आग इतनी विकराल थी कि कई सौ मीटर दूर से ही उसका धुंआ दिखाई दे रहा था। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। अधिकारी अभी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। वहीं देर शाम तक वहां से धुंआ उठता रहा।

सोमवार की सुबह लभगभ नौ बजे टीएसएल पॉवर हाउस के बगल स्थित नैनी विद्युत भंडार के वर्कशॉप में कर्मचारी खराब ट्रासंफॉर्मर की मरम्मत कर रहे थे। वहां मौजूद कर्मचारियों की माने तो वेल्डिंग करने के दौरान निकलने वाली चिंगारी से आग लग गई। सूचना पर फायरबिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। लगभग तीन घंटे की मशकक्त के बाद 10 से अधिक फायरबिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सूचना पर इंस्पेटर नैनी बृजेश सिंह के बाद एसडीएम करछना गणेश कुमार कन्नौजिया, सीओ करछना अजीत सिंह चौहान समेत विद्युत विभाग के एसडीओं व अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े