Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMassive Attendance at Mahakumbh Over 54 Crore Devotees Bathe in Sacred Waters

महाकुम्भ का महाउत्साह, 1.35 करोड़ ने किया स्नान

Prayagraj News - महाकुम्भ का उत्साह बढ़ता जा रहा है। सोमवार तक 1.35 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जिससे कुल संख्या 54.31 करोड़ हो गई। श्रद्धालुओं का रेला मेले की ओर बढ़ रहा है और प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 Feb 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ का महाउत्साह, 1.35 करोड़ ने किया स्नान

महाकुम्भ का महाउत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को भी आस्थावानों की भीड़ उमड़ी। रात आठ बजे तक 1.35 करोड़ आस्थावान संगम में स्नान कर चुके थे। इसमें रविवार तक स्नान करने वाले 52.96 करोड़ श्रद्धालुओं की संख्या जोड़ दी जाए तो अब तक महाकुम्भ में 54.31 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। सोमवार सुबह से ही चारों दिशाओं से श्रद्धालुओं का रेला मेले की ओर बढ़ने लगा। मेला क्षेत्र में 12 नंबर पीपा पुल सुबह सवा सात बजे झूंसी से संगम की ओर आने वाले श्रद्धालुओं से भरा हुआ था तो वहीं दूसरी ओर सिविल लाइंस हनुमान मंदिर से संगम की ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आती देख प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज चौराहे पर बैरिकेडिंग कर भीड़ को बालसन चौराहे की ओर मोड़ दिया। कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद भी आस्थावानों का उत्साह कम नहीं हुआ।

महाकुम्भ को लेकर श्रद्धालुओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि रविवार सुबह आठ बजे तक जहां 37.59 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था तो वहीं सोमवार सुबह आठ बजे तक 36.35 लाख श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा चुके थे। ये स्थिति तब है जब मेला क्षेत्र से सभी दस लाख कल्पवासी अपने घरों को जा चुके हैं। सोमवार को सुबह दस बजे तक 58.13 लाख, दोपहर 12 बजे तक 75.92 लाख, दो बजे तक 92.50 लाख और शाम चार बजे तक 1.08 करोड़ और छह बजे तक 1.23 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे।

माघी पूर्णिमा से अब तक हुए स्नान

12 फरवरी माघी पूर्णिमा 2.04 करोड़

13 फरवरी 85.46 लाख

14 फरवरी 96.98 लाख

15 फरवरी 1.36 करोड़

16 फरवरी 1.49 करोड़

17 फरवरी 1.35 करोड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें