ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजओवैसी की पार्टी से सामूहिक इस्तीफा

ओवैसी की पार्टी से सामूहिक इस्तीफा

सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का गुस्सा आखिरकार फूट ही...

ओवैसी की पार्टी से सामूहिक इस्तीफा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 12 Jul 2022 11:00 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का गुस्सा आखिरकार फूट ही पड़ा। अटाला में हुए बवाल के मामले में पार्टी के जिलाध्यक्ष शाह आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने, उन्हें फरार घोषित करने, इनाम घोषित होने के बाद भी पार्टी की प्रदेश ईकाई की ओर से आवाज नहीं उठाई गई। इसी से नाराज एएआईएमआईएम की जिला, महानगर कमेटी ने सामूहिक इस्तीफे का ऐलान कर दिया। सामूहिक त्यागपत्र मंगलवार शाम चार बजे पार्टी मुखिया ओवैसी को भेजा जाएगा लेकिन पदाधिकारियों ने त्यागपत्र मीडिया को जारी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। पत्र में प्रदेश अध्यक्ष और पूर्वांचल अध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए गए हैं। जिले के नेताओं का आरोप है कि बुजुर्ग नेता शाह आलम के मामले में कई बार गुहार लगाने के बाद भी प्रदेशस्तर के नेताओं ने आवाज नहीं उठाई। जिले के नेताओं का मानना है कि शाह आलम को फंसाया गया। इसके बावजूद पार्टी ने उनका साथ नहीं दिया। सामूहिक त्यागपत्र में कई नेताओं ने अपने हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि एआईएमआईएम नेताओं पर मुकदमों की वजह से पिछले कई महीने से पार्टी की कोई भी गतिविधि नहीं की गई। आए दिन धरना प्रदर्शन करने वाले एआईएमआईएम नेता खामोशी की चादर ओढ़े हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें