विवाह योजना के लिए करकें आवेदन
प्रयागराज में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगों का सामूहिक विवाह आयोजित किया जा रहा है। आवेदन अभी से स्वीकार किए जा रहे हैं। युवक को 15 हजार और युवती को 20 हजार रुपये अनुदान मिलेगा। दोनों...
प्रयागराज। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांगों का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। योजना के तहत विवाह के लिए अभी से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। युवक के दिव्यांग होने पर पर अनुदान स्वरूप 15 हजार रुपये और युवती के दिव्यांग होने पर 20 हजार रुपये की राशि बतौर अनुदान दी जाएगी। जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी ने बताया कि दोनों के दिव्यांग होने की दशा में एक मुश्त 35 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इच्छुक दिव्यांगजन http//divyangjan.upsdc.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन पत्र की मूल प्रति को विकास भवन, प्रयागराज के 13 नंबर कमरे में देना है। विवाह के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि युवती की आयु 18 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। दोनों पक्षों में कोई आयकर दाता होगा तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।