Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजMass Marriage for Disabled Individuals in Prayagraj Financial Assistance Announced

विवाह योजना के लिए करकें आवेदन

प्रयागराज में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगों का सामूहिक विवाह आयोजित किया जा रहा है। आवेदन अभी से स्वीकार किए जा रहे हैं। युवक को 15 हजार और युवती को 20 हजार रुपये अनुदान मिलेगा। दोनों...

विवाह योजना के लिए करकें आवेदन
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 24 Aug 2024 06:14 AM
share Share

प्रयागराज। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांगों का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। योजना के तहत विवाह के लिए अभी से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। युवक के दिव्यांग होने पर पर अनुदान स्वरूप 15 हजार रुपये और युवती के दिव्यांग होने पर 20 हजार रुपये की राशि बतौर अनुदान दी जाएगी। जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी ने बताया कि दोनों के दिव्यांग होने की दशा में एक मुश्त 35 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इच्छुक दिव्यांगजन http//divyangjan.upsdc.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन पत्र की मूल प्रति को विकास भवन, प्रयागराज के 13 नंबर कमरे में देना है। विवाह के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि युवती की आयु 18 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। दोनों पक्षों में कोई आयकर दाता होगा तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें