Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMass Cleanliness Campaign Under Swachh Bharat Mission in Prayagraj
स्वच्छ भारत मिशन पर आज चलेगा विशेष अभियान

स्वच्छ भारत मिशन पर आज चलेगा विशेष अभियान

संक्षेप: Prayagraj News - प्रयागराज में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुवार को वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अफसरों को ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। ग्रामीण इलाकों...

Wed, 1 Oct 2025 08:26 PMNewswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराज
share Share
Follow Us on

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन के तहत वृहद स्वच्छता अभियान गुरुवार को चलाया जाएगा। अभियान की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की। संगम सभागार में हुई बैठक में उन्होंने अफसरों को ग्राम पंचायत स्तर और ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एक पखवाड़े से अब तक चलाए गए अभियान की जानकारी ली। इसके साथ ही डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी को निर्देश दिया कि ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही वृहद अभियान चलाया जाए। तमाम कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधि खुद भी शामिल होंगे। उन्होंने तालाबों के किनारे, पंचायत भवनों और सभा स्थलों पर विशेष अभियान चलाने के लिए कहा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

डीपीआरओ ने बताया कि अभियान के लिए सभी अफसरों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।