मैरी काम ने किया संगम स्नान, दिखाया स्टांस
Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में, कई बार विश्व चैंपियन और ओलंपिक में रजत पदक विजेता मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम ने गणतंत्र दिवस पर संगम स्नान किया। उन्होंने संगम में डुबकी लगाते समय मुक्केबाजी का स्टांस भी दिखाया।...

महाकुम्भ नगर। कई बार विश्व चैंपियन और ओलंपिक में रजत पदक विजेता मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम ने गणतंत्र दिवस पर संगम स्नान किया। रविवार सुबह संगम स्नान के दौरान मैरी कॉम ने मुक्केबाजी का स्टांस भी दिखाया। मैरी कॉम ने संगम में जितनी बार डुबकी लगाई, उतनी बार स्टांस का प्रदर्शन किया। मैकी कॉम के साथ क्रिकेटर हितेश चौधरी ने भी संगम स्नान किया। मैरी कॉम अपने साथियों के साथ शनिवार दोपहर नई दिल्ली से प्रयागराज आ गईं। मैरी कॉम ने महाकुम्भ नगर में रात्रि विश्राम किया। संगम स्नान करने के बाद मैरी कॉम ने महाकुम्भ की व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।