अंकसुधार परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी
भारी बारिश के कारण प्रदेश सरकार ने 17 व 18 सितंबर को सभी शिक्षण संस्थान बंद करने का निर्णय लिया...
भारी बारिश के कारण प्रदेश सरकार ने 17 व 18 सितंबर को सभी शिक्षण संस्थान बंद करने का निर्णय लिया है। लेकिन इसका असर 18 सितंबर से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा पर नहीं पड़ेगा।
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि अंकसुधार परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही कराई जाएंगी। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 590 केंद्र बनाए गए हैं जहां पर पेपर-कॉपी पहले ही पहुंचाई जा चुकी हैं। पहले दिन 18 सितंबर को सुबह 8 से 10:15 बजे की 2 घंटे की पाली में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा होगी और 2 से 4:15 बजे की दूसरी पाली में इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा होनी है। कोरोना काल में बिना परीक्षा 31 अगस्त को घोषित हुए 10वीं-12वीं के परिणाम से असंतुष्ट 79286 छात्र-छात्राओं ने अंक सुधार परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। हाईस्कूल में 37931 और इंटर में 41355 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे।
