नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से सवा घंटे तक रोकी जाएंगी कई ट्रेनें
Prayagraj News - फिरोज़पुर मंडल के बाड़ी ब्राह्मन स्टेशन पर सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल में हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रेलवे ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को...
प्रयागराज। फिरोज़पुर मंडल के बाड़ी ब्राह्मन स्टेशन पर सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल में हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रेलवे ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। कुछ ट्रेनों को किसी न किसी स्टेशन पर रोक-रोक कर चलाया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के मुताबिक ट्रेन नंबर 12549 (दुर्ग-जम्मू तवी) छह सितंबर को एक घंटा 10 मिनट रोकी जाएगी। 12920 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अम्बेडकर नगर) सात और नौ सितंबर को 85 मिनट देरी से चलाई जाएगी। 12472 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा (ट.) सात और नौ सितंबर को 60 मिनट देरी से संचालित होगी। 12471 (बांद्रा (ट.)-श्री माता वैष्णो देवी कटरा 11 सितंबर को साठ मिनट देरी से चलाने का फैसला लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।