ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजडेढ़ घंटे तक रोक कर चलाई जाएंगी कई ट्रेनें

डेढ़ घंटे तक रोक कर चलाई जाएंगी कई ट्रेनें

गाजियाबाद-टूंडला खंड पर डाउन लाइन में ¸´मारीपत-दादरी स्टेशनों के बीच चौथी लाइन का काम चल रहा है। इसके लिए प्रयागराज मंडल के मारीपत स्टेशन पर यार्ड...

डेढ़ घंटे तक रोक कर चलाई जाएंगी कई ट्रेनें
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 03 May 2023 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता

गाजियाबाद-टूंडला खंड पर डाउन लाइन में ¸´मारीपत-दादरी स्टेशनों के बीच चौथी लाइन का काम चल रहा है। इसके लिए प्रयागराज मंडल के मारीपत स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के लिए नान इंटरलाकिंग हो रही है। इसी वजह से कई गाड़ियां निरस्त की गई हैं जबकि कई ट्रेनों को डेढ़ घंटे तक रोककर चलाया जाएगा। कई ट्रेनें रीशेड्यूल की गई हैं। प्रयागराज होकर गुजरने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रोक कर चलाया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, ट्रेन नंबर 12873 हटिया -आनंद विहार एक्सप्रेस को टूंडला -दादरी के बीच पांच मई को व 12817 हटिया -आनंद विहार को छह मई को डेढ़ घंटा रोक कर चलाया जाएगा। नई दिल्ली -गाज़ियाबाद के बीच 12398 नई दिल्ली -गया एक्सप्रेस, 12566 नई दिल्ली -दरभंगा एक्सप्रेस, 12368 नई दिल्ली -भागलपुर एक्सप्रेस, 12274 नई दिल्ली -हावड़ा एक्सप्रेस को 50 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। वहीं 12398 नई दिल्ली -गया एक्सप्रेस को पांच व सात मई को 50 मिनट नई दिल्ली से रीशेड्यूल किया गया है। जबकि 12368 नई दिल्ली -भागलपुर एक्सप्रेस को पांच व छह मई को रीशेड्यूल रहेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें