ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजआज से जंक्शन आने वाली कई ट्रेनें देरी से चलेंगी

आज से जंक्शन आने वाली कई ट्रेनें देरी से चलेंगी

उत्तर मध्य रेलवे के टूंडला-गाजियाबाद रेलखंड के छिपियाना बुजुर्ग और दादरी के बीच चौथी लाइन के लिए रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक हो रहा...

आज से जंक्शन आने वाली कई ट्रेनें देरी से चलेंगी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 01 May 2023 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के टूंडला-गाजियाबाद रेलखंड के छिपियाना बुजुर्ग और दादरी के बीच चौथी लाइन के लिए रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक हो रहा है। इसी वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। साथ ही कई ट्रेनें नियंत्रित कर चलाईं जाएंगी। रेल प्रशासन ने सोमवार को निरस्त एवं नियंत्रित की जाने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, दो से सात मई तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। निरस्त की जाने वाली अधिकांश पैसेंजर एवं मेमू ट्रेनें ही हैं। इसके अलावा अलग-अलग तिथियों में कुछ ट्रेनें नियंत्रित करके चलाई जाएंगी। नियंत्रित किए जाने की वजह से प्रयागराज आने वाली कई ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में विलंब से आएंगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े