ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजकई और ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी

कई और ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी

त्तर रेलवे के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर कार्य चल रहा है। रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इसकी वजह से इस रूट की कई ट्रेनें बदले हुए रूट से संचालित हो रही...

कई और ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 04 Oct 2022 10:50 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। उत्तर रेलवे के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर कार्य चल रहा है। रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इसकी वजह से इस रूट की कई ट्रेनें बदले हुए रूट से संचालित हो रही हैं। कई ट्रेनें बदले हुए रास्ते से प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी आएंगी। ट्रेन नंबर 12165 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर अब 11 नवंबर, 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक 12 नवंबर तक वाराणसी-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज रामबाग के रास्ते संचालित होगी। 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर 13 नवंबर, 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद 13 नवंबर, 19091 बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर सात नवंबर, 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल आठ नवंबर, 11081 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर नौ नवंबर, 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक 11 नवंबर, 18201 दुर्ग-नौतनवा 11 नवंबर, 18202 नौतनवा-दुर्ग 13 नवंबर तक औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद के रास्ते संचालित होगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें