बदले हुए रूट से संचालित होने लगीं कई और ट्रेनें
Prayagraj News - उत्तर रेलवे के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर चौड़ीकरण समेत अन्य कार्य हो रहे हैं। ऐसे में कई अन्य ट्रेनों का बदले रूट से संचालन हो रहा...

प्रयागराज। उत्तर रेलवे के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर चौड़ीकरण समेत अन्य कार्य हो रहे हैं। ऐसे में कई अन्य ट्रेनों का बदले रूट से संचालन हो रहा है। कई ट्रेनों का रूट परिवर्तन एक अक्तूबर से शुरू हुआ है। अब इसे बढ़ा दिया गया है। ट्रेन नंबर 2166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक 12 नवंबर तक वाराणसी-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज रामबाग के रास्ते संचालित होगी। 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर 13 नवंबर, 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद 13 नवंबर, 19091 बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर सात नवंबर, 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल आठ नवंबर, 11081 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर नौ नवंबर, 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक 11 नवंबर, 18201 दुर्ग-नौतनवा 11 नवंबर, 18202 नौतनवा-दुर्ग 13 नवंबर तक औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद के रास्ते संचालित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।