ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजशनि अमावस्या पर मंदिरों में हुआ शृंगार, पूजन

शनि अमावस्या पर मंदिरों में हुआ शृंगार, पूजन

शनिवार को शनि अमावस्या श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है। इस अवसर पर मंदिरों में भगवान शनिदेव का शृंगार, पूजन किया...

शनि अमावस्या पर मंदिरों में हुआ शृंगार, पूजन
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSat, 04 Dec 2021 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को शनि अमावस्या श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है। इस अवसर पर मंदिरों में भगवान शनिदेव का शृंगार, पूजन किया गया। शनिधाम अतरसुइया, बैरहना और महेवा में आचार्यों के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने विधिविधान से अनुष्ठान पूजन और तैलाभिषेक किया। अमावस्या पर इस वर्ष का अंतिम खग्रास सूर्यग्रहण भी है। ग्रहण सुबह 10:58 बजे से शुरू हो गया है, जो दोपहर 3:06 बजे तक रहेगा। खग्रास सूर्यग्रहण देश में दिखाई नहीं देगा। इसलिए मठ, मंदिरों में सूतक काल मान्य नहीं है। सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद श्रद्धालु संगम व गंगा यमुना के घाटों पर स्नान-दान करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें