ऑक्सीजन सिलेंडर का बैकअप तैयार करें, नहीं तो करेंगे कार्रवाई
जिले में ऑक्सीजन की कमी देखते हुए जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने अस्पताल संचालकों की बैठक मंगलवार को...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता
जिले में ऑक्सीजन की कमी देखते हुए जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने अस्पताल संचालकों की बैठक मंगलवार को बुलाई। अस्पताल संचालकों को हिदायत दी कि प्रत्येक मरीज पर 2.8 सिलेंडर का बैकअप तैयार किया जाए। यानी प्रत्येक बेड पर एक सिलेंडर मरीज के लिए दूसरा बैकअप में और .8 की तैयारी आने वाले सिलेंडर के लिए रहे। डीएम ने कहा कि अपनी प्राचीन विचारधारा से बाहर निकलें।
जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है। कहा जा रहा है कि अस्पताल संचालक यह मानकर काम कर रहे हैं कि वेंडर ही उनके अस्पताल तक सिलेंडर पहुंचाएगा। डीएम ने कहा कि अब हालात बदल चुके हैं। ऐसे में एजेंसी और वेंडर तक अस्पतालों को पहुंच बनानी होगी। बिना ऑक्सीजन एक भी मरीज की मौत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पर्याप्त बैकअप तैयार करें। अस्पताल संचालकों को चेतावनी दी गई कि कुछ दिन में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड भी दुरुस्त कर लें, ऐसा नहीं किया गया तो जांच के बाद सभी पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीएमओ प्रभाकर राय सहित तमाम अस्पताल के डॉक्टर मौजूद रहे।
बेली में मच गई अफरातफरी
बेली अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण छोटा आईसीयू वार्ड बंद करने के लिए कह दिया गया। इससे अचानक अफरातफरी मच गई। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों की हालत बिगड़ने लगी। हालांकि प्रशासन ने किसी प्रकार समझाबुझाकर आईसीयू खुलवाया। बैकअप से ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया।
19 मीट्रिक टन ऑक्सीजन और पहुंची
बोकारो से 19 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मंगलवार को भी प्रयागराज पहुंची। इसे सभी प्लांट में वितरित किया गया। ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचने से कुछ राहत मिली है। हालांकि समस्या यही है कि निजी अस्पतालों में इस वक्त जितने मरीज पहुंच रहे हैं। उतनी ही ऑक्सीजन की जरूरत है। इससे ऑक्सीजन की कमी लगातार बनी हुई है।
