संविदा कर्मी बर्खास्त, टीजी टू निलंबित, जेई को चार्जशीट
Prayagraj News - प्रयागराज में साढ़े पांच लाख रुपये बकाया रखने वाले उपभोक्ता के कनेक्शन को गलत तरीके से परमानेंट डिस्कनेक्शन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। संविदा कर्मी आलोक रंजन को बर्खास्त किया गया, जबकि राम...

प्रयागराज। साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ता के कनेक्शन को गलत तरीके से परमानेंट डिस्कनेक्शन (पीडी) करने के मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। बमरौली के अधिशासी अभियंता संतोष तिवारी ने संविदा कर्मी आलोक रंजन को बर्खास्त कर दिया, जबकि टीजी टू राम बहादुर पाल को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा, अवर अभियंताÜð (जेई) झलवा दीपेश गुप्ता को चार्जशीट जारी की गई है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की तैयारी है। झलवा निवासी एक उपभोक्ता पर साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया था। संविदा कर्मी आलोक रंजन और टीजी टू राम बहादुर पाल ने पिछले माह गलत रिपोर्ट लगाकर कनेक्शन की पीडी कर दी। अवर अभियंता दीपेश गुप्ता ने भी इस रिपोर्ट को आगे बढ़ा दिया। मामला अधिशासी अभियंता संतोष तिवारी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एसडीओ कसारी मसारी सचिन प्रजापति को जांच सौंपी। बुधवार को जांच रिपोर्ट अधिशासी अभियंता को सौंपी गई, जिसके आधार पर गुरुवार को कार्रवाई की गई। संतोष तिवारी ने बताया कि संविदा कर्मी आलोक रंजन की सेवा समाप्त कर दी गई है। टीजी टू राम बहादुर पाल को निलंबित कर दिया गया है और अवर अभियंता को चार्जशीट जारी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।