ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजबैंकों में महावीर जयंती और गुडफ्राइडे का अवकाश रद्द

बैंकों में महावीर जयंती और गुडफ्राइडे का अवकाश रद्द

प्रदेश सरकार की ओर से बैंकों में छह और 10 अप्रैल को होने वाली क्रमश: महावीर जयंती और गुडफ्राइडे की छुट्टी रद्द कर दी गई है। लॉकडाउन की स्थिति में सरकार की ओर से डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) से...

बैंकों में महावीर जयंती और गुडफ्राइडे का अवकाश रद्द
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSat, 04 Apr 2020 12:31 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार की ओर से बैंकों में छह और 10 अप्रैल को होने वाली क्रमश: महावीर जयंती और गुडफ्राइडे की छुट्टी रद्द कर दी गई है। लॉकडाउन की स्थिति में सरकार की ओर से डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) से किसानों और गरीबों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है। लाभार्थियों को भुगतान में दिक्कत न हो इसलिए बैंकों का अवकाश रद्द किया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को प्रदेश के सभी बैंकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

31 मार्च को लाभार्थियों के खाते में रकम भेजी गई थी। एक अप्रैल से इसका भुगतान सुनिश्चित किया गया था। बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के कारण एक अप्रैल से यह भुगतान नहीं शुरू हो सका। भुगतान शुरू करने के लिए बैंकों में दो अप्रैल को रामनवमी का अवकाश भी रद्द किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें