छत्रपति शिवाजी की डोली के साथ महाराष्ट्र से आया दल
Prayagraj News - छत्रपति शिवाजी की जयंती पर परमार्थ निकेतन शिविर में महाराष्ट्र से वारकरियों का एक दल शिवाजी की डोली के साथ पहुंचा। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने उनकी वीरता और देशभक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने...

छत्रपति शिवाजी की जयंती पर परमार्थ निकेतन शिविर में महाराष्ट्र से वारकरियों का एक दल शिवाजी की डोली के साथ पहुंचा। स्वामी चिदानंद सरस्वती के सान्निध्य में शिवाजी की प्रतिमा को संगम स्नान कराया और उनकी वीरता तथा देशभक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित की। छत्रपति शिवाजी की जयंती पर उनके योगदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट प्रेम को सभी ने नमन किया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि छत्रपति शिवाजी ने केवल एक शासक के रूप में ही अपनी विरासत नहीं छोड़ी, बल्कि उन्होंने अपने बल, साहस और संघर्ष से समस्त भारतीयों के दिलों में स्थान बनाया। वारकरियों ने इस अवसर पर शिवाजी की जयकारे लगाए, भजन व कीर्तन गाए। इसके बाद सभी ने संगम आरती में भाग लिया।
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।