ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजमहामना एक्सप्रेस अब चलेगी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शहर तक

महामना एक्सप्रेस अब चलेगी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शहर तक

गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए अब सीधे ट्रेन से केवड़िया तक जा सकेंगे। सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा वाले शहर तक महामना एक्सप्रेस चलाई...

महामना एक्सप्रेस अब चलेगी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शहर तक
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSat, 16 Jan 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए अब सीधे ट्रेन से केवड़िया तक जा सकेंगे। सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा वाले शहर तक महामना एक्सप्रेस चलाई जाएगी। केवड़िया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महामना एक्सप्रेस की विस्तारित यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री दिन 11:12 बजे 09130 वाराणसी-बड़ोदरा साप्ताहिक ट्रेन समेत केवड़िया तक विस्तारित आठ ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। केवड़िया से वाराणसी आने वाली महामना एक्सप्रेस का मंगलवार और वाराणसी से केवड़िया जाने वाली ट्रेन का गुरुवार को संचालन होगा।

उद्घाटन के लिए महामना एक्सप्रेस स्पेशल के तौर पर दिन 11:12 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर दोपहर 13:57 बजे प्रयागराज छिवकी आएगी। अगले दिन 14:57 बजे केवड़िया स्टेशन पहुंचेगी। नियमित संचालन के समय यही ट्रेन ( 09104) वाराणसी से सुबह 5:03 बजे प्रस्थान कर सुबह 8:10 बजे प्रयागराज छिवकी आएगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9:15 बजे केवड़िया पहुंचेगी। केवड़िया से ट्रेन (09103) शाम 6:55 बजे प्रस्थान कर अगली शाम 05:03 बजे प्रयागराज छिवकी स्टेशन आएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें