महाकुम्भ ट्रैफिक प्लान बुकलेट का विमोचन
Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में एडीजी जोन भानु भास्कर ने महाकुम्भ ट्रैफिक प्लान बुकलेट का विमोचन किया। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को मेला ड्यूटी के लिए आवश्यक तैयारियों और यातायात योजना के अनुसार अभ्यास करने की...

महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता मेला क्षेत्र के पुलिस लाइन में रविवार को एडीजी जोन भानु भास्कर ने महाकुम्भ ट्रैफिक प्लान बुकलेट का विमोचन किया। सभी को यातायात की योजना के तहत अभ्यास पूरी कर लेने की सलाह दी।
एडीजी जोन ने बताया कि मेला ड्यूटी के लिए तीसरे चरण की पुलिस फोर्स की आमद हो चुकी है। थानों व चौकियों का निर्माण अविलंब पूरा कर लिया जाए। सभी ही बैरक, मेस आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सुगम यातायात, भीड़ नियंत्रण के लिए यातायात डायवर्जन, निर्धारित पार्किंग व्यवस्था, प्रत्येक चौराहे व तिराहे के संबंध में सभी अधिकारी व कर्मचारी को जानकारी रखने की सलाह दी। इस मौके पर सीपी तरुण गाबा, आईजी प्रेम गौतम, एडिशन सीपी अजय पाल शर्मा, एसएसपी कुम्भ राजेश द्विवेदी, एएसपी यातायात आशुतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।