महाकुम्भ से पहले संगम क्षेत्र में बढ गई भीड़ : नगर विकास मंत्री
Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि महाकुम्भ के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च कर शहर को सजाया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है और घाटों पर विशेष स्वच्छता...

महाकुम्भ नगर। प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि महाकुम्भ के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च कर शहर को दुल्हन की तरह सजाया है। महाकुम्भ शुरू होने से पहले ही संगम और गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। नवनिर्मित दशाश्वमेध घाट पर सोमवार सुबह विशेष स्वच्छता अभियान के छठें दिन महाश्रमदान का उद्घाटन करने के बाद मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विपक्षी महाकुम्भ की तैयारियों में कमियां दिखा रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं है। मेला जैसे-जैसे बस रहा है, लाइटें लग रही हैं। इस बार महाकुम्भ में 2013 के कुम्भ से बहुत अधिक और बेहतर तैयारी की गई है। मंत्री ने घाट पर बनाए गए सैंड आर्ट को भी देखा। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।