Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMahakumbh Preparations Road Work Deadline Set for December 31
31 दिसंबर तक सड़कें बनाएं सुंदर: मंडलायुक्त
Prayagraj News - महाकुम्भ के मद्देनजर सभी सड़कों का काम 31 दिसंबर तक पूरा कराने का आदेश दिया गया है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अधिकारियों के साथ बैठक में सड़कों से मलबा हटाने और सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। सभी...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 26 Dec 2024 09:42 PM

महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ के मद्देनजर बनाई जा रही सड़कों के सभी काम 31 दिसंबर तक पूरे कराए जाएंगे। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने गुरुवार को अफसरों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि सभी सड़कों से मलबा हटाकर सौंदर्यीकरण का काम कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने सभी सड़कों की विभागवार समीक्षा की और अफसरों से कहा कि विभागीय अधिकारियों को अपनी अपनी सड़कों से मलबा व कंस्ट्रक्शन हटवाएं। 31 दिसंबर तक सभी मुख्य अभियंताओं को उनके सामने प्रमाणपत्र देना होगा। डेडलाइन तक काम न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।