महाकुम्भ : बारिश से धंसे ओल्ड जीटी पांटून पुल के पीपे
Prayagraj News - महाकुम्भ की तैयारियों के बीच हल्की बारिश ने समस्याएँ बढ़ा दी हैं। ओल्ड जीटी पांटून पुल धंस गए हैं और कई मार्गों पर कीचड़ आ गया है। शिविरों में पानी टपकने से संतों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भोजन...

महाकुम्भ की तैयारियों के बीच हल्की बारिश ने परेशानी बढ़ा दी। बारिश से शनिवार को ओल्ड जीटी पांटून पुल के दो पीपे मिट्टी धसकने के कारण धंस गए। जानकारी पर लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने ब्लॉक लिया और पूरे दिन काम किया। इस दौरान आम लोगों को दूसरे पांटून पुल से आवागमन के लिए भेजा गया। वहीं झूंसी की ओर पांच छोटी पुलिया भी धंस गई। महाकुम्भ की तैयारियां इस वक्त अंतिम चरण में हैं। साधु-संत आ चुके हैं। शनिवार तड़के हल्की बारिश हुई। संगम लोवर मार्ग, काली मार्ग, त्रिवीणी मार्ग, शंकराचार्य मार्ग पर चकर्ड प्लेट पर कीचड़ आ गई। इन मार्गों से जो लोग गुजरे परेशान हुए। संत और श्रद्धालु पूरे दिन फिसलते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचे। इधर, संगम की ओर भी स्थिति सही नहीं रही। चकर्ड प्लेट व्यवस्थित न होने के कारण मिट्टी पूरे सड़क पर आ गई। वहीं उखड़ी सड़कों के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया था।
शिविरों में टपकने लगा पानी
बारिश के दौरान शिविरों में पानी टपकने लगा। सभी शिविरों में संतों ने सामान समेटा और सुरक्षित किया। सबसे ज्यादा परेशानी भोजन और भंडारे में हुई। लकड़ियां गीली होने के कारण परेशानी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।