Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMahakumbh Mela Police File Case Against Influencers for Misleading Videos Involving Minor

भ्रामक खबर पर पर दो सोशल मीडिया पर इंफ्लुएंसर पर मुकदमा

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ मेला शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 21 Jan 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ मेला शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर रोजाना नए-नए वीडियो वायरल हो रहा है। खासकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की सक्रियता बढ़ गई है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें भी प्रसारित की जा रही है। इसी कड़ी में कुम्भ पुलिस ने दो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ व एक नाबालिग बच्ची की मर्यादा को ठेस पहुंचाने के आरोप में कोतवाली थाने में नामजद मुकदमा दर्ज किया है। अखाड़ा थाना प्रभारी भाष्कर मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विचेना की जा रही है।

कुम्भ पुलिस के अनुसार, भदोही जिले के सुरियावा थाना क्षेत्र के एक गांव की तकरीबन 12-13 वर्षीया नाबालिग बच्ची 16 जनवरी को घर से बिना बताए कुम्भ मेला में पहुंच गई थी। अखाड़ा क्षेत्र में घूमते हुए साधु संजय गिरि से मुलाकात हुई। साधु संजय गिरि बच्ची से पूछताछ कर ही रहे थे कि इसी बीच सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नाजनीन अख्तर व सूरज एस कुमार पहुंच गए। दोनों ने बच्ची व साधु का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर चला दी। इसकी जानकारी होने पर कोतवाली थाने में नाजनीन अख्तर व सूरज एस कुमार के खिलाफ धारा 298 बीएनएस व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 67 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

वर्जन :

भदोही जिले की नाबालिग बच्ची को पुलिस कस्टडी में सुरक्षित उसके घर पहुंचा दिया गया है। सोशल मीडिया पर दो लोगों ने भ्रामक खबर व वीडियो प्रसारित किया था। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ कुम्भ पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। - वैभव कृष्ण, डीआईजी कुम्भ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें