रैली निकाल शाकाहारी रहने का दिया जा रहा संदेश
Prayagraj News - महाकुम्भ मेले में जयगुरुदेव संगत ने रैली निकालकर लोगों को नशा मुक्त रहने और शाकाहार अपनाने के लिए प्रेरित किया। अनुयायी नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि शराब और मांस का सेवन मानवता के लिए...

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेला में जयगुरुदेव संगत की ओर से रैली निकाल कर नशा से दूर रहने और शाकाहार अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बड़ी संख्या में प्रतिदिन अनुयायी मेला क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरुक कर रहे है। इस दौरान शराब बड़ी बीमारी है, घर में दुखिया नारी है, पीकर दारू, खाकर मांस मानवता का कर दिया नाश, आने वाला समय खराब, जल्दी छोड़ो मांस-शराब आदि नारे भी लगाये जा रहे है। जयगुरुदेव संगत के मदन लाल ने बताया कि महाकुम्भ में देश के अलग-अलग राज्यों से टीम आई हुई हैं। लोगों से शाकाहार अपनाने की अपील की जा रही है। ताकि मानवता के कल्याण को बढ़ावा दिया जा सके। बीमारियों से भी बचा जा सके। कमलेश सिंह, मदन पाल, राधेश्याम, अरूण, मोहन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।