महाकुम्भ में एटीवीएम से रेलवे टिकट वितरण के लिए मांगे आवेदन
महाकुम्भ मेला 2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज, सूबेदारगंज, नैनी और छिवकी स्टेशनों पर 64 अतिरिक्त एटीवीएम लगाए जाएंगे। ये एटीवीएम 11 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होंगे। 192...
महाकुम्भ मेला 2025 में यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज (संगम एरिया सहित), सूबेदारगंज, नैनी एवं छिवकी स्टेशनों पर अतिरिक्त 64 एटीवीएम लगाए जा रहे हैं। इन एटीवीएम को 11 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक संचालित किया जाएगा। इन सभी एटीवीएम पर आठ-आठ घंटे की पाली के अनुसार, कुल 192 फैसिलिटेटर काम करेंगे। इनमें से 21 एटीवीएम फैसिलिटेटर की नियुक्ति की जा चुकी है एवं 161 एटीवीएम फैसिलिटेटर की नियुक्ति के लिए रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और आमजनों से आवेदन मांगे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 16 दिसंबर निर्धारित की गई है। सुरक्षा राशि के रूप में ली जाने वाली राशि एनएसजी एक व दो वर्ग के स्टेशनों के लिए 50 हजार एवं अन्य वर्ग के स्टेशनों के लिए 25 हजार रुपये निर्धारित की गई थी, जिसके स्थान पर सभी वर्ग के स्टेशनों के लिए केवल पांच हजार रुपये कर दिया गया है। आवेदन फार्म सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मिर्जापुर, प्रयागराज, छिवकी, फतेहपुर, कानपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ स्टेशन के बुकिंग कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट www.ncr.indianrailways.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन फार्म मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में 16 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।