Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMahakumbh Festival Three Akharas Establish Dharma Flags Amid Rituals

अनि अखाड़ों में फहराई धर्म ध्वजा, इष्ट की पादुका का हुआ पूजन

Prayagraj News - महाकुम्भ मेला क्षेत्र में तीनों अनि अखाड़ों की धर्म ध्वजा शनिवार को स्थापित की गई। संतों ने पादुका पूजन कर महाकुम्भ की सफलता का आशीर्वाद मांगा। 5 जनवरी को पेशवाई की शुरुआत होगी। डीएम और अन्य प्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 28 Dec 2024 07:25 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में तीनों अनि अखाड़ों की धर्म ध्वजा शनिवार को स्थापित हो गई। इस दौरान संतों ने पादुका पूजन कर शुरुआत की। संतों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर महाकुम्भ की सफलता का आशीष मांगा। पांच जनवरी को तीनों अखाड़ों की पेशवाई एक साथ केपी कॉलेज मैदान से शुरू होगी। सबसे पहले निर्माणी अनि अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित हुई। इसके बाद दिगंबर अनि और बाद में निर्मोही अनि अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित की गई। पूजन में डीएम महाकुम्भ नगर विजय किरन आनंद, एडीएम विवेक चतुर्वेदी, निर्मोही अनि अखाड़े के अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास, दिगंबर अखाड़े के महंत राम किशोर दास, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी, महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत जमुनापुरी, बड़ा उदासीन अखाड़े से मुखिया मंहत दुर्गा दास आदि साधु-संत मौजूद रहे। महंत राजेंद्र दास ने कहा कि तीनों अनि अखाड़ों की धर्म ध्वजा स्थापित हो गई है। आज से औपचारिक रूप से महाकुम्भ की तैयारी शुरू हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें