Mahakumbh 2023 Spiritual Leaders Gather Environmental Initiatives Announced महाकुम्भ समाचार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMahakumbh 2023 Spiritual Leaders Gather Environmental Initiatives Announced

महाकुम्भ समाचार

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम का स्वागत हुआ। किन्नर अखाड़ा 11 लाख पौधे वितरित करेगा। भंडारे के लिए नई अनुमति प्रणाली लागू की गई है। श्रद्धालुओं के ठहराव स्थलों का चिन्हांकन किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 30 Dec 2024 09:46 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ समाचार

पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम पहुंचे शिविर महाकुम्भ नगर। अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम हरियाणा के चरखी दादरी आश्रम से चलकर सोमवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित हरिश्चंद्र मार्ग पर लगे शिविर में पहुंचे। शिविर पहुंचने पर बड़ी संख्या में शिष्यों और श्रद्धालुओं ने पीठाधीश्वर का फूल मालाओं से स्वागत, अभिनंदन किया। इस दौरान जगद्गुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य श्रृंगवेरपुर धाम, किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, महामंडलेश्वर स्वामी महिमा नंद गिरी, आचार्य मयंक आदि ने भी पीठाधीश्वर का स्वागत किया। स्वागत के बाद शिविर में महाकुम्भ की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान आचार्य नीरज स्वरूप, आचार्य ऋषि स्वरूप ब्रह्मचारी, आचार्य कुलदीप, आचार्य सत्यम सहित अन्य लोग थे।

किन्नर अखाड़ा वितरित करेगा 11 लाख पौधे

महाकुम्भ नगर। किन्नर अखाड़ा महाकुम्भ में लोगों को 11 लाख पौधे वितरित करेगा। अखाड़ा के ण स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया कि पौधे स्नानार्थी और श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। पीपल, बरगद, जामुन, आम, अमरूद, नीम, पाकड़ सहित अन्य पौधे वितरित करने की योजना है। आचार्य महामंडलेश्वर ने बताया कि इस समय पर्यावरण को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है। पर्यावरण का संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है।

भंडारे के लिए लेनी होगी अनुमति

महाकु्म्भ नगर। महाकुम्भ के दौरान भंडारा आयोजन के लिए अनुमति लेनी होगी। नई व्यवस्था के चलते महाकुम्भ के दौरान सड़कों किनारे भंडारा आयोजन पर लगभग रोक लगा दी गई है। भंडारों के आयोजन के लिए यात्रियों के ठहराव स्थल (होल्डिंग एरिया) का चिन्हांकन किया गया है। भंडारों के आयोजन के लिए आवेदन पांच जनवरी से पूर्व नगर मजिस्ट्रेट के कार्यालय में दिया जा सकता है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी नगर मजिस्ट्रेट, प्रयागराज के कार्यालय या मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह से 8840587851 व कार्यालय सहायक अरविन्द कुमार तिवारी से 7007246156 नंबर पर भी प्राप्त किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।