ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजनौवीं पर हर तरफ मातम-मजलिस, लंगर

नौवीं पर हर तरफ मातम-मजलिस, लंगर

करबला की शहादत को याद कर मनाए जा रहे मोहर्रम की नौवीं तारीख पर सोमवार को पुराने शहर में हर तरफ मातम, मजलिस, ताबूत, जुलजुनाह, नौहाख्वानी का दौर चलता...

नौवीं पर हर तरफ मातम-मजलिस, लंगर
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 08 Aug 2022 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। करबला की शहादत को याद कर मनाए जा रहे मोहर्रम की नौवीं तारीख पर सोमवार को पुराने शहर में हर तरफ मातम, मजलिस, ताबूत, जुलजुनाह, नौहाख्वानी का दौर चलता रहा। दरियाबाद, रानीमंडी में शिया समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाले। सुबह से रात तक पुरदर्द नौहों के जरिए शहादत का बयान चलता रहा। बड़ा ताजिया, बुड्ढा ताजिया और मासूम अली असगर के झूला वाले इमामबाड़ों पर सुबह से ही जियारत करने वालों की भीड़ जमा रही। नौवीं पर दर्जनों लोगों ने इमाम हुसैन के नाम पर लंगर किया। नौवीं पर बड़ा ताजिया, बुड्ढा ताजिया और झूला गश्त के लिए उठाया जाता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें