ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजलोको पायलटों ने किया रक्तदान

लोको पायलटों ने किया रक्तदान

डेंगू के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्लेटलेट्स की मांग बढ़ती ही जा रही है। बढ़ती जरूरत के मद्देनजर संयुक्त लोको पायलट और गार्ड लाबी प्रयागराज के लोको...

लोको पायलटों ने किया रक्तदान
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 06 Oct 2022 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। डेंगू के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्लेटलेट्स की मांग बढ़ती ही जा रही है। बढ़ती जरूरत के मद्देनजर संयुक्त लोको पायलट और गार्ड लाबी प्रयागराज के लोको पायलटों ने रक्तदान शुरू कर दिया है। तीन दिवसीय रक्तदान शिविर की शुरुआत गुरुवार को हुई। पहले दिन 19 लोको पायलटों व सहायक लोको पायलटों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (परिचालन) राहुल त्रिपाठी ने किया। शिविर का आयोजन इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन में किया गया। समापन आठ अक्टूबर को होगा। पिछले तीन वर्षों से नियमित रक्तदान करते हुए अब तक 190 रनिंग कर्मी रक्तदान कर चुके हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें