ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजलॉकडाउन: तीन दिन में घर भेजे गए 11 हजार से अधिक छात्र

लॉकडाउन: तीन दिन में घर भेजे गए 11 हजार से अधिक छात्र

लॉकडाउन के कारण सवा महीने से किराए के कमरे, लॉज और हॉस्टलों में फंसे छात्रों को घर भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रयागराज से तीन दिन में 450 बसों में 11 हजार से अधिक छात्र अपने...

लॉकडाउन: तीन दिन में घर भेजे गए 11 हजार से अधिक छात्र
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 29 Apr 2020 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के कारण सवा महीने से किराए के कमरे, लॉज और हॉस्टलों में फंसे छात्रों को घर भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रयागराज से तीन दिन में 450 बसों में 11 हजार से अधिक छात्र अपने घर भेजे गए हैं। छात्र काफी दिनों से घर भेजने की व्यवस्था की मांग कर रहे थे।

लॉकडाउन में फंसे छात्रों को अलग-अलग जिलों में भेजने का सिलसिला बीते सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन 32 बसों में 800 छात्र-छात्रा घर भेजे गए। दूसरे दिन 290 बसों में साढ़े सात हजार और बुधवार शाम छह बजे तक 140 बसों में दो हजार से अधिक छात्र भेजे गए। छात्र-छात्राओं को भेजने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इससे पहले कोटा में फंसे छात्रों को प्रयागराज लाया गया था। इसी के बाद से प्रयागराज में फंसे छात्रों ने घर भेजने की अपनी मांग तेज कर दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें