नलकूप मोटर 12.5 एचपी की, लेबल लगा 15 का
Prayagraj News - प्रयागराज में नलकूप में 15 हॉर्स पॉवर की जगह 12.5 हॉर्स पॉवर की मोटर लगाई जा रही थी। स्थानीय लोगों ने इसे पकड़कर काम रुकवा दिया। दबाव में जलकल ने सही मोटर लगाई। जलकल के इंजीनियर ने बताया कि सप्लायर की...

प्रयागराज। नलकूप में लगाई जाने वाली मोटर की क्षमता के साथ हो रहे खेल का मामला सामने आया है। नलकूप में 15 हॉर्स पॉवर की जगह 12.5 हॉर्स पॉवर की मोटर लगाई जा रही थी। स्थानीय लोगों ने इसे पकड़ा और नलकूप में नई मोटर डालने का काम रुकवा दिया। अंतत: लोगों के दबाव में जलकल ने नलकूप में 15 हॉर्स पॉवर की मोटर लगाई। अहमदगंज स्थित बूस्टर नलकूप में लगाने के लिए 15 हॉर्स पॉवर की नई मोटर मंगाई गई थी। मोटर के कवर पर 15 एचपी लिखा था। मोहल्ले के लोगों ने कवर खोलकर मोटर को देखा तो उस पर 12.5 एचपी लिखा मिला।
कवर और मोटर पर क्षमता के दो आंकड़े देख लोगों ने नलकूप का काम रुकवा दिया। लोगों ने कहा कि 15 एचपी की जगह 12.5 एचपी की मोटर सप्लाई का लोड नहीं उठा पाएगी। मोहल्ले के नोमान ने बताया कि लगभग तीन दिन तक नलकूप में मोटर लगाने का काम रुका रहा। जलकल ने सोमवार को 15 एचपी क्षमता की मोटर मंगाकर लगाया। जलकल के इंजीनियर केपी भाष्कर ने बताया कि सप्लायर की गलती से कम क्षमता की मोटर आ गई थी। इसकी शिकायत की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




