प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
नए साल का आगाज राहत की खबर लेकर आया। कई माह से भय और मौत का कारण बना कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। पौने छह माह बाद गुरुवार को जिले में संक्रमितों की संख्या 22 रही।
इससे पहले सात जुलाई को 18 संक्रमित मिले थे। इसके बाद कभी भी इतनी कम संख्या में संक्रमित नहीं मिले। इसे स्वास्थ्य विभाग बेहतर संकेत मान रहा है। वहीं संक्रमितों की संख्या का तीन गुना अधिक 65 लोगों ने कोरोना को मात दी। इनमें से 9 को अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया, जबकि 56 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। गुरुवार को एक की मौत संक्रमण के चलते हुई। अब मौत का आंकड़ा 375 पर है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का जांच अभियान जारी रहा। 5675 लोगों का सैंपल विभाग की ओर से लिया गया। नोडल अफसर डॉ. ऋषि सहाय ने बुखार होने पर तुरंत कोरोना जांच कराने की अपील की है। कहा कि संक्रमण को खत्म करने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। उनके अनुसार, संक्रमित होने वालों में एलआईसी व हाईकोर्ट के रिव्यू आफिसर समेत कई लोग हैं।