सीजेआई पर हमले के विरोध में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
Prayagraj News - प्रयागराज में, इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के नीचे नारेबाजी की और जूता फेंकने...

प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधि अवक्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। हईकोर्ट के सामने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के नीचे अधिवक्ताओं ने हाथों में लिखी तख्तियां लेकर बाबा आँबेडकर की प्रतिमा के नीचे पहुंटे और जूता फेंकने वाले के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अधिवक्ता जूता फेंकने के आरोपी वकील पर रासूका लगाने की मांग कर रहे थे। अधिवक्ताओं ने कहा कि यह मामला जातिवादी सांप्रदायिक उन्माद की नीति का हिस्सा है। इसमे बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को भी जातीय और धार्मिक उन्माद का शिकार बनाकर संवैधानिक लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




